December 23, 2024

संभागीय वॉलीबॉल टीम में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के श्रेयांश साहू का चयन

कोरबा। बीते दिनों बिलासपुर में हुई संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल के छात्र श्रेयांश साहू ने कोरबा जिले की टीम से भाग लिया। बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पहला मैच रायगढ़ व दूसरा मैच बिलासपुर के खिलाफ जीता। फाइनल मैच मुंगेली के खिलाफ अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए कोरबा टीम को विजय दिलाई। श्रेयांश साहू का चयन बिलासपुर संभाग की टीम में हुआ है जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजनांदगांव में 26 से 30 सितंबर तक आयोजित है। स्पर्धा में रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर व दुर्ग संभाग की टीम हिस्सा लेगी। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के वॉलीबॉल कोच एवं स्टेट रेफरी सुमित सिंह ने बताया कि श्रेयांश साहू कक्षा 11वीं का छात्र है। वह बीते वर्ष में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और छोटी उम्र से ही वह वॉलीबॉल के प्रति समर्पित रहे। एसईसीएल वॉलीबॉल ग्राउंड में निरंतर अभ्यास करते हैं जहां कोरबा वॉलीबॉल सचिव सुशील गर्ग का मार्गदर्शन मिलता रहता है। राज्य स्तरीय चयन पर स्कूल के प्राचार्य डीएस राव, उप प्राचार्य संजय तिवारी ने अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Spread the word