December 23, 2024

दोपहर में कोरबा आने के लिए कोई ट्रेन नहीं

0 कमाऊ पूत कोरबा की उपेक्षा का क्रम जारी
कोरबा।
कमाऊ पूत कोरबा की रेल यात्री सुविधा के नाम पर उपेक्षा की जाती रही है। जिले से मालगाड़ियों की रफ्तार तो हमेशा तेज रहती है। मगर बात यात्री सुविधा की आए तो इसमें कटौती की जाती है। इक्का दुक्का ट्रेन ही मिलती है। इन ट्रेनों को भी मनमर्जी से बंद कर दिया जा रहा है। अब स्थिति यह है कि दोपहर के समय कोरबा आने के लिए कोई ट्रेन की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।
जिन यात्रियों को ट्रेन से कोरबा तक सफर करना है, उन्हें 29 सितंबर से सिर्फ सुबह और शाम ही को ट्रेन की सुविधा मिलेगी। दोपहर 2.50 पर जाने वाली पैसेंजर बंद हो जाएगी। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इतवारी से आने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस सीधे कोरबा चली जाएगी। इसे पहले बिलासपुर में समाप्त कर दोपहर में पैसेंजर बनाकर कोरबा भेजा जाता था। वही रैक शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर शाम को कोरबा से इतवारी के लिए चलती थी। कोरबा के लिए अब सुबह 4 ट्रेन और शाम को दो ट्रेन की सुविधा मिलेगी। बिलासपुर से कोरबा जाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक 6 ट्रेनें चलती हैं। इसमें जाने के लिए अब तक एक ही एक्सप्रेस ट्रेन है।

Spread the word