November 7, 2024

मानदेय वृद्धि से आंगनबाड़ी सहायिका असंतुष्ट

0 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
आंगनबाड़ी कर्मियों का शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश को बढ़ गया है। उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ का कहना है कि बीते दिनों आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के संयुक्त तत्वावधान में वेतन विसंगति को लेकर सामूहिक हड़ताल किया गया था, किंतु सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सहायिकाओं के मानदेय में संतुष्टि पूर्ण वृद्धि नहीं की, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों ने कार्यरत सहायिका उपेक्षित व ठगा महसूस कर रही हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत सम्पूर्ण सहायिकाओं को योग्यतानुसार रिक्तियों में शतप्रतिशत कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति की जाए। साथ ही पदोन्नति में उम्र सीमा शिथिल की जाए की जाए। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे मानदेय 10000 के अनुपात में 75 प्रतिशत मानदेय राशि 8000 बिना भेदभाव के सहायिकाओं को दी जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सहायिकाओं को सेवानिवृत होने पर सेवा सम्मान राशि एकमुश्त पांच लाख रुपये दी जाए। उपरोक्त मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग उन्होंने की है।

Spread the word