December 23, 2024

राजीव युवा मितान हितग्राही पंजीयन के निरीक्षण पर पहुचे क्षितिज चंद्राकर

कोरबा। पूरे प्रदेश में चल रहे हितग्राही कार्ड अभियान के तहत गुरुवार को प्रदेश राजीव युवा मितान क्लब के कोर कमेटी के सदस्य क्षितिज चंद्राकर ने औचक निरक्षण रामपुर विधानसभा में किया। ग्राम बेला में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्यवयक श्याम नारायण सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य क्षितिज चंद्राकर ने हितग्राही कार्ड अभियान का जयाजा लिया और स्वयं गांव के कई घरों में जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि भूपेश सरकार आपके हर आवश्यकता को ध्यान में रखकर योजना बना रही है, इसलिए हितग्राही कार्ड में उल्लेख हर योजना को पढ़कर उसका लाभ लेना है। आप अपना पंजीयन करायें ताकि इसकी जानकारी आपको मिलती रहे। जिला समन्यवक श्याम नारायण सोनी ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन पर प्रकाश डाला और क्लब के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित कर अभियान में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं जो उन्होने जनता से कहा उसे पूरा किया है।

इस अवसर पर रामपुर विधानसभा समन्वयक बलराम साहू, कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी, पंकज सोनी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, आबिद अख्तर, शहजाद खान, जितेन्द्र साहू, दिवाकर राजपूत, रमेश दास महंत, विनोद तिवारी, सूर्या स्वर्णकार, आशुतोष वर्मा सहित क्लब के सदस्य काफी संख्या मे उपस्थित थे।

Spread the word