December 23, 2024

युवा जागृति संगठन ने ईद ए मिलादउन्नबी पर निकले जुलूस का किया स्वागत

कोरबा। युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया के मार्गदर्शन में महासचिव बुधेश्वर चौहान, जोन प्रभारी माजिद खान, डॉ. हेम कुमार राठौर के नेतृत्व में गुरुवार को ईद ए मिलादउन्नबी के अवसर पर निकले जुलुस का स्वागत बिस्किट, चॉकलेट,शर्बत बांटकर किया गया। संगठन ने समाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर संगठन से मो. परवेज, टिकाराम साहू, गिरिजा बरेठ, कृशणी राठौर, कीर्तन बरेठ, आरती राजपूत, ज्योति कैशिक, प्रमिला मानिकपुरी, शकुंतला साहू, चक्रवती रजक, अंजलि वैष्णव एवं संगठन के सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित हुए।

Spread the word