December 23, 2024

महिला आरक्षण बिल के बंधनकारी प्रावधानों को हटाने कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

कोरबा। महिला आरक्षण बिल में कई बंधनकारी प्रावधान है, जिसे हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने आईटीआई तानसेन चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात रखी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला शक्ति के सशक्तिकरण के उद्देश्य से सांसद में पारित महिला आरक्षण बिल में एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को शमिल करते हुए उक्त बिल के समस्त बंधनकारी प्रावधानों को हटाते हुए उसे तत्काल लागू कराया जाए। समाज के समस्त पिछड़े समुदाय के लोगों की सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक उन्नति को सुनिश्चित कर देश में समता स्थापित करने हेतु विधि सम्मत आरक्षण लागू किए जाने के लिए संपूर्ण देश में अति शीघ्र जातिगत जनगणना कराई जाये। छत्तीसगढ़ में वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के द्वारा क्वांटिफाएबल डाटा समिति का गठन कर प्रदेश की जनगणना कराए जाने के पश्चात प्राप्त क्वांटिफाएबल डाटा के आधार पर विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित नवीन आरक्षण विधेयक को शीघ्र कानूनी मान्यता प्रदाय कराई जाए। उक्त मांगों को राष्ट्र हित व देश के लोगों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने हेतु जल्द लागू कराई जाये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संगठन के घटक के तौर पर देश व समाज के हित के लिए कार्य चिंतन करते हुए आज हमें यह आवश्यकता महसूस हो रही है कि एक आदर्श लोकतंत्र के स्थापना समाज के प्रत्येक समुदाय के लिए सामाजिक न्याय तथा समता के अधिकार की सुरक्षा विधि सम्मत से किया जाना आवश्यक है ताकि न सिर्फ भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा हो बल्कि उसे संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत सरल, सुविधाजनक एवम आनंददाई ढंग से उपयोग कर पाने की सुविधा हो। इन्हीं तथ्यों के मद्देनजर देश के प्रत्येक समुदाय के लोगों को समानता की प्रास्थिति में लाने के लिए उनकी जनसंख्या घनत्व के अनुसार उन्हें विशेष सरकारी आरक्षण (रियायतें) तत्काल दिलाई जानी चाहिए, जिससे कि उनकी दयनीय प्रास्थिती में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजानंद साहू, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, अमरु दास महंत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Spread the word