December 23, 2024

नेवसा जलाशय में धूमधाम से किया गया भगवान श्री गणेश का विसर्जन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
आमगांव के रामनगर लोगों ने एकता व भाईचारा के प्रतीक के साथ अपने घरों में श्री गणेश बैठाया था। दस दिन तक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते हुए अनंद चतुर्दशी के पावन बेला पर धूमधाम से नेवसा जलाशय में विसर्जन किया गया। विनोद उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। लोगों को बूंदी नारियल खीरा का प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान सुरेंद्र राठौर, राजेश राठौर, राम प्रसाद राठौर, जगदीश सारिका अग्रवाल, जतिन उपाध्याय, दीपक राजवाड़े, शिवा राठौर, वैभव राठौर, बिंदु उपाध्याय, ममता राठौर, संध्या राठौर, ज्योति राठौर, रेनु राजवाड़े, शिल्पी उपाध्याय, रिया राठौर, अपेक्षा राठौर, ज्योति यादव, पलक अग्रवाल, अस्मिता अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word