December 23, 2024

तीन राष्ट्रीय अवार्ड से आशा आजाद हुईं सम्मानित

कोरबा। फरिदाबाद, एनसीआर दिल्ली में मैंजिक बुक आफ आर्ट यूनिवर्सिटी, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था से आशा आजाद सहायक प्राध्यापक भूगर्भ शास्त्र, पीजी कॉलेज, मानिकपुर निवासी को राष्ट्रीय मानद उपाधि, बेस्ट ऑथर अवार्ड एवं राष्ट्रीय एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियां आशा आजाद एवं सुकमोती चौहान को इस मंच से मानद उपाधि अवार्ड उनके अनूठे ग्रंथ छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन जिसके लिए उन्हें पूर्व में ही गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो अचीवमेंट प्राप्त हो चुका है, जिसके उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें डाक्ट्रेट मानद उपाधि, मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी से प्रदान किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ की इन दोनों बेटियों नें मैंजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि के साथ-साथ बेस्ट ऑथर अवार्ड पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहिली महिला के रूप में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

Spread the word