December 23, 2024

नकटीखार में हुआ पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा। पीरामल फाउंडेशन और महिला बाल विकास के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम नकटीखार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण भी पढ़ाई भी रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता तुली सीडीपीओ महिला बाल विकास रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में नकटीखार की सरपंच रूपा तिर्कय, सुपरवाइजर नीमा राय, सीएचओ एचडब्ल्यूसी सहेला, आरएचओ एचडब्ल्यूसी भास्कर कुमार साहू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ममता ने महिलाओं को पोषण के मुख्य तत्वों प्रोटीन, विटामिन, आयरन, वसा, कार्बोहाइड्रेट व जल के बारे में बताया। वहीं विशिष्ट तिथि सहेला ने पोषण की पढ़ाई क्यों जरूरी है, इसके बारे में बताया। पीरामल फाउंडेशन की मीनाक्षी मिश्रा (गांधी फेलो) ने गतिविधियों के माध्यम से, क्विज से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया एवं सही जवाब देने वाले को उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं लगभग 22 गभर्वती एवं 17 शिशुवती महिला उपस्थित रहीं।

Spread the word