कटघोरा से रवि रजक कर रहे चुनाव की तैयारी
0 क्षेत्र के लोगों से सतत जनसंपर्क
0 पिता शंकर रजक समाज सेवी और मां जिला पंचायत पूर्व सदस्य के पद पर रहकर कर रहे जनसेवा
कोरबा (कटघोरा)। विधानसभा क्षेत्र कटघोरा के ग्राम हुंकरा के रहने वाले और क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में निरंतर साथ खड़े रहने वाले समाज सेवी शंकर-रोहिणी रजक के पुत्र रवि रजक चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्रवासियों से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और जनसंपर्क में उन पर लोग भरोसा भी जताने लगे हैं। मां कोसगई सेवा संस्थान के संस्थापक शंकर रजक के द्वारा न सिर्फ हुंकरा बल्कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के लिए एक कदम आगे बढ़कर काम किया जा रहा है। सुख-दुख के कार्यों में जब जहां जैसी जरूरत पड़ी है वे लोगों के काम आते रहे हैं। शंकर रजक की धर्मपत्नी रोहिणी रजक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की पूर्व सदस्य रही हैं और उनका भी अपने क्षेत्र में व्यापक जनाधार है। क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी अच्छी पकड़ रोहिणी-शंकर रजक की है। रवि रजक ने कहा है कि समाज सेवा का बीड़ा उनके माता-पिता ने उठाया है जिसको वे आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए राजनीति को सेवा का माध्यम चुना है। क्षेत्रवासियों के समर्थन और सहयोग से वे चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं।