एसईसीएल की 48वीं कंपनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार मंथन
कोरबा। उपमहानिदेशक खान सुरक्षा गाजियाबाद संतोष चिद्दरवार के मुख्य आतिथ्य में एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में एसईसीएल 48वीं कंपनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल, निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, वीरप्रताप निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़ क्षेत्र, मुकेश सिन्हा निदेशक खान सुरक्षा, अशोक कुमार निदेशक खान सुरक्षा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कंपनी सुरक्षा बोर्ड से बी धर्माराव (एटक) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं कमलेश शर्मा (इंटक), इंद्रदेव चौहान (सीटू), पी चंद्रकांत (सीएमओएआई), खान सुरक्षा निदेशालय के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों, एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में मुख्य रूप से सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा बताए गए मिशन मितवा के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही एसईसीएल प्रबंधन, खान सुरक्षा निदेशालय एवं श्रम संगठनों के बीच कार्यस्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, काम के दौरान होने वाली बीमारियों एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक एचएस पांडे के मार्गदर्शन में सुरक्षा एवं बचाव विभाग एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र की ओर से किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका सौरभ पांडे आईएसओ एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर ने निभाई।