December 23, 2024

BIG BREAKING : नगर निगम कोरबा के कार्यपालन अभियंता मिले कोरोना संक्रमित

कोरबा 30 अगस्त. नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत, वाहन व बांकीमोगरा जोन के कार्यपालन अभियंता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें कोविड हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी अनुसार उक्त अधिकारी को पिछले कुछ दिनों से भुखार था जिसके बाद उनके द्वारा एस.ई.सी.एल अस्पताल में कोरोना जाँच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके कुछ दिनों पहले निगम के आयुक्त भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को कोरोना जाँच कराने के निर्देश देते हुए निगम कार्यालय बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से शुरू करने का आदेश कल ही जारी किया गया था. जाँच के निर्देश के बाद भी निगम के बड़े अधिकारीयों द्वारा कोरोना जाँच के प्रति गंभीरता नही दिखाई जा रही थी. अब एक कार्यपालन अभियंता के भी संक्रमित मिलने से निगम कर्मचारियों में भय व्याप्त है.

Spread the word