December 23, 2024

बालको के दैहानपारा में कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध..मौके पर प्रशासन व पुलिस बल मौजूद

कोरबा 30 अगस्त। प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने पर बालको के दैहानपारा में स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की है। इसे लेकर क्षेत्र में रहने वाले नाराज हैं। एक दिन पहले सीएसईबी कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई ,उसके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की टीम आज यहां पहुंची । इसकी खबर लगते ही क्षेत्र के लोग श्मशान घाट के पास पहुंच गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए । लोगों का कहना है कि जिले भर के कोरोना संक्रमितों के शव का दाह संस्कार दैहानपारा में किए जाने से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है । रिहायशी इलाके से कहीं दूर अन्य स्थल का चयन किया जाए । फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद है । ग्रामीण कोरोना से मृत व्यक्ति के शवदाह का जमकर विरोध कर रहे है।

Spread the word