December 24, 2024

रघुपति राघव राजा राम गाकर गांधी-शास्त्री को किया याद

0 गांधी के अहिंसा और शास्त्री के सादगी की कहानी से भाव विभोर हुए छात्र छात्राएं
0 प्राथमिक शाला के बच्चों ने निकाली गांधी-शास्त्री की झांकी

कोरबा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के संरक्षण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर के मार्गदर्शन में मनाया गया। महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं ने बापूजी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया। व्याख्याता जीएस श्रीवास और एम अवस्थी ने मधुर स्वर से गांधीजी का भजन -वैष्णव जन तेरे कहइ पीर पराई जाने रे का गायन कर भाव विभोर कर दिया। रासेयो स्वयंसेवक विक्की बरेठ ने भाषण और रागिनी बरेठ (कॉमर्स) व साथियों ने गांधीजी की प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राचार्य चौधरी ने अपने उद्बोधन में गांधीजी के सत्य और शास्त्रीजी के सादगी के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हम इन दो महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता केएस कंवर, जीएस श्रीवास, एलएन सोनकर, एम अवस्थी, अनिता साहू, ज्योति सोनी, डीएल कंवर, संजय कर्ष सहित विद्यालय के भृत्य रघुनाथ बरेठ, अरविंद यादव, नान बाई सहित पंचायत के पंच, ग्रामीण सहित छात्र छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा। वहीं प्राथमिक शाला शांति नगर में शिक्षक डीआर मन्नेवार के मार्गदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की झांकी निकालकर अहिंसा रैली निकाली।

Spread the word