December 24, 2024

शिक्षित व किसान पुत्र प्रेमचंद पटेल को कटघोरा सीट से भाजपा उतारेगी चुनावी रण में

कोरबा। भाजपा की ओर से कटघोरा विधानसभा सीट से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता प्रेमचंद पटेल को टिकट मिलना लगभग तय हो गया है। इस बात की जानकारी लगते ही पटेल-मरार समाज में काफी हर्ष व्याप्त है। 50 वर्षीय प्रेमचंद पटेल किसान परिवार से आते हैं और इनके पिता धरमू पटेल की अपने समाज अच्छी पकड़ है। प्रेमचंद पटेल ने एमएससी तक पढ़ाई की है। अपनी व्यवहार कुशलता के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और विधानसभा क्षेत्र में भी लोकप्रिय हैं। भाजपा ने नए चेहरे और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते प्रेमचंद पटेल पर दांव लगाने का मन बना लिया है। पटेल पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसका लाभ भी उन्हें मिल सकता है, क्योंकि कांग्रेस कटघोरा सामान्य सीट से अनुसूचित जनजाति वर्ग से लगातार बोधराम कंवर के बाद उनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर को ही टिकट देती आई और और इस बार भी कांग्रेस के मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को टिकट मिलेगी यह लगभग तय है।

Spread the word