December 24, 2024

कोरबा में कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार किया, भाजपा को सेवा का अवसर दें : लखनलाल देवांगन

0 निश्चित तौर पर सेवा और सुशासन के साथ कोरबा को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाएंगे
कोरबा।
भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन बांकीमोंगरा सुराकछार भैरोताल बस्ती क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं तथा जनता से अपील कर रहे हैं कि कोरबा में कांग्रेस के तीन-तीन बार आप लोगों ने विधायक बनाया, लेकिन कोरबा की स्थिति क्या है आप सभी देख रहे हैं।

कोरबा में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चारों ओर सड़कों में गड्ढा ही गड्ढा सड़कों की दयनीय स्थिति से यातायात के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कों से परेशानी का सबब बना हुआ है। आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों को घंटों सड़कें जाम से इंतजार करना पड़ता है, जिला मुख्यालय होने से दूरदराज से शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा व अन्य आवश्यक काम से हजारों लोग का आना-जाना होता है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा में ग्रामीण क्षेत्रों में न स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और न अन्य कोई सुविधा। कांग्रेस के कुशासन नीति से जनता त्रस्त है। कांग्रेस को केवल भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं। आप सभी कांग्रेस को देख लिए एक बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को सेवा करने का अवसर दें। आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर स्वच्छ एवं राखड़ से मुक्त और सड़कों की जाल बिछाकर भ्रष्टाचार से मुक्त कोरबा बनाएंगे तथा भाजपा की सेवा सुशासन के संकल्प को पूरा करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा स्थानीय ग्रामवासी व वार्डवासी उपस्थित थे।

Spread the word