December 23, 2024

प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमेन्द्र गोस्वामी मिले कोरोना पॉजिटिव,जांच में पत्नी व बच्चे भी मिले कोरोना संक्रमित

मुंगेली। प्रदेश कांग्रेस सचिव व मुंगेली नगर पालिका परिषद के छाया अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज असहज महसूस होने पर हेमेन्द्र गोस्वामी उनकी पत्नी और बच्चो ने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद से हेमेन्द्र गोस्वामी और उनका पूरा परिवार होम आइसोलेशन पे है। वही कांग्रेस नेता हेमेन्द्र गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए संदेश जारी करते हुए हुए लोगो से निवेदन किया है कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं वो सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें और इस महामारी से बचने के लिए सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।प्रदेश कांग्रेस सचिव ने लोगो से फेस मास्क लगाए रखने की भी अपील करते हुए अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने व अपना और अपने पूरे परिवार का ख्याल रखने की भी अपील लोगो से की है।

Spread the word