November 7, 2024

रोजाना बह रहा हजारों लीटर पानी, वार्डों में हो रही किल्लत

0 पंप हाउस के पास कई स्थान में पाइप लाइन हुआ क्षतिग्रस्त
कोरबा।
शासन प्रशासन द्वारा जल है तो कल है का नारा देते हुए पानी बचाने कई अभियान चलाए जा रहे हैं। मगर दूसरी ओर नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र में रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित पंप हाउस के पास कई स्थानों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पाइपलाइन फटने से नगर पालिका के कई वार्डों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है। कई महीने से यह स्थिति बनी हुई है मगर जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं। पालिका प्रशासन ने मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं कराया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों को इस विषय में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पाइप लाइन फटने से पूरा पानी नालियों में बह रहा है। पाइप लाइन फटने से नगर के वार्डों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। नगर पालिका ने लोगों के घरों में पेयजल पहुंचाने के लिए सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाई है। कई वार्ड में यह पाइप लाइन नाली से होकर गुजरी है। पेयजल सप्लाई के लिए बजबजाती नाली में डूबे पाइप लाइन गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। वार्ड के घरों में इसी पाइप लाइन से पीने का दूषित पानी पहुंच रहा है। दूषित पानी का उपयोग करने के कारण वार्ड के लोगों को बीमार पड़ने की आशंका सता रही है। मगर जनप्रतिनिधियों के द्वारा वार्ड की इस सबसे बड़ी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी तरह की स्थिति नगर के अन्य कई वार्ड में है। खासकर बरसात के अंतिम दिनों में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

Spread the word