वन विभाग ने कोरबी सर्किल में अवैध खनन पर कसा शिकंजा
कोरबा। कटघोरा के कोरबी सर्किल में नाले से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में कक्ष क्रमांक पी-346 में स्थित गागा नाला से कुछ लोग रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे थे। इसकी सूचना पर रेंजर अभिषेक दुबे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नाले में दबिश दी तो मौके पर एक स्वराज ट्रैक्टर मिला, जिसमें कुछ लोग रेत का उत्खनन कर उसे लोड कर रहे थे। उन्हें पकड़कर जब टीम ने रेत के उत्खनन तथा परिवहन संबंधी दस्तावेज देने को कहा तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। वन विभाग की टीम को पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम समार साय पिता बालकराम गोंड़ निवासी ग्राम लाद तथा ट्रैक्टर मालिक का नाम अश्वनी जायसवाल बताया जो कोरबी के रहने वाले हैं। रेत के उत्खनन व परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर वन अपराध प्रकरण बनाकर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वन विभाग की कार्रवाई से उन रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है जो क्षेत्र में स्थित नदी व नालों से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर गौण खनिज की तस्करी करते हैं।