March 18, 2025

उपन्यासकार डॉ. दिनेश श्रीवास बिलासपुर में सम्मानित

कोरबा। माली उपन्यास के लेखक डॉ. दिनेश श्रीवास का सम्मान पटेल टूटोरियल के डिप्टी डायरेक्टर रविन्द्र तिवारी ने किया। उपन्यास लेखक तिवारी के भूतपूर्व विद्यार्थी भी हैं। डॉ. श्रीवास 2012 बैच के सहायक प्राध्यापक हैं और शा. पीजी महाविद्यालय कोरबा में पदस्थ हैं। प्रशासन और मानवीय व्यवहार को लेकर लिखे गए इस उपन्यास की काफी चर्चा है। उपन्यास लेखन पर बधाई देते हुए उन्होंने उपन्यास पर लंबी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने उपन्यास का अध्ययन किया है। उपन्यास पाठकों को बांध कर रखता है। किसी भी उपन्यास में संदेश तो होना ही चाहिए, समाज में कुछ नया दिखाने की ललक होनी चाहिए। उपन्यास को तेज गति का होना चाहिये, बेहद रोचक होना चाहिए, बेहद रोमांचक होना चाहिए और यह सभी विशेषताएं इस उपन्यास में है। डॉ. श्रीवास की उपन्यास माली का प्रकाशन दिल्ली की पुस्तकनामा जैसी प्रतिष्ठित प्रकाशक संस्था ने किया है। माली में प्रशासन और मानवीय मूल्यों का निचोड़ है। प्रशासनिक मूल्यों पर आधारित डॉ. दिनेश श्रीवास के उपन्यास का विमोचन रायपुर में हुआ था। इस दौरान कई विश्वविद्यालय के कुलपति भी वहां मौजूद थे।

Spread the word