कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया भिलाई बाजार उप तहसील का उद्घाटन
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बुधवार को भिलाई बाजार उप तहसील का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा हमारे कांग्रेस की सरकार ने 100 से अधिक तहसीलें बनाई एवं बहुत से अनुभाग भी बनाए। हमारे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील थे दीपका एवं हरदीबाजार। जब भिलाई बाजार में जन समस्या निवारण शिविर लगा हुआ था तब सबसे पहले मैंने मांग रखी थी कि भिलाई बाजार को उप तहसील बनाया जाए। जब रंजना एवं नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ, उस समय हमने मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई थी कि भिलाई बाजार को उप तहसील बनाया जाए। वह घोषणा आज पूरा हुआ है और उप तहसील भिलाई बाजार अस्तित्व में आया है। भिलाई बाजार उप तहसील में 37 ग्राम है एवं इसका कुल रकबा 7316.259 हेक्टेयर है। आने वाले समय में निरंतर नायब तहसीलदार इस उप तहसील में बैठेंगे तो निश्चित रूप से इसके बन जाने से यहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को उप तहसील बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
इस दौरान तहसीलदार देवांगन, गोरे लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष, छवि चंद्र कौशिक, अजय जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कुलदीप राठौर समन्वयक राजीव युवा मितान, बलराम सिंह, गोरेलाल पटेल, श्रवण कश्यप, समय लाल, कमलकांत पांडे, पुनी राम प्रजापति, भूषण कंवर, रमेश अहीर, गजेंद्र कौशिक, रथराम पटेल, चंद्रहास राठौर, तीरथ पटेल, महेंद्र राठौड़, प्रकाश जायसवाल, सत्य कंवर एवं पटवारी, आरआई व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।