August 20, 2024

एसईसीएल ने कोरबा की खदानों के बूते बनाया संयंत्रों को कोयला सप्लाई का कीर्तिमान

0 रिकॉर्ड 69.77 में से 68 मिलियन टन कोयला कोरबा से भेजा
कोरबा।
एसईसीएल की खदानों से निकलने वाले कोयला से कई पावर संयंत्रों की ऊर्जा जरूरत पूरी हो रही है। एसईसीएल साल दर साल पावर संयंत्रों के कोयला प्रेषण में इजाफा कर रहा है। कोरबा की खदानों के बूते इस बार एसईसीएल ने स्थापना कल से अब तक का सर्वाधिक कोयला पावर संयंत्र को भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में एसईसीएल ने बिजली उद्योग को कोयला प्रेषण का रिकॉर्ड बनाया है। एसईसीएल ने स्थापना के बाद से सर्वाधिक 69.77 मिलियन टन कोयला प्रेषण का कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें से 68 मिलियन टन कोयला कोरबा की खदानों से भेजा गया है।
एसईसीएल को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 197 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करना है। पहली छमाही में एसईसीएल ने 86.06 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच कर लिया है, जिसमें से 69.77 मिलियन टन कोयला बिजली उद्योगों को आपूर्ति की गई है। एसईसीएल का स्थापना के बाद से बिजली संयंत्रों को की गई बिजली सप्लाई का यह कीर्तिमान है। एसईसीएल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में कोरबा की कोयला खदानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। खदानों से 68.36 मिलियन टन कोयला का प्रेषण किया गया है। छह माह में कोरबा की खदानों को 76.74मिलियन टन कोयला का प्रेषण करना था। इसके मुकाबले 68 मिलियन टन से अधिक कोयला डिस्पैच किया गया है। वहीं कोरबा की खदानों को सालाना 157.72 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच करना है। इस लक्ष्य को बाकी बचे शेष माह में पूरा करने अभी 89.36 मिलियन टन और कोयला का प्रेषण करना होगा।एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 55.70, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 46.39, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 57.69, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 65.02 मिलियन टन कोयला की आपूर्ति बिजली उद्योगों को की थी। इस वित्तीय वर्ष में इस रिकॉर्ड से लगभग 5 मिलियन टन अधिक कोयला का प्रेषण पावर संयंत्रों को किया गया है। वैसे तो वर्षा ऋतु में कोयला खदानों से उत्पादन और डिस्पैच की गति धीमी पड़ जाती है। मगर एसईसीएल ने इसके बावजूद सर्वाधिक कोयला डिस्पैच का आंकड़ा छूकर बेहतर प्रदर्शन किया है। पहली छमाही में जहां सर्वाधिक कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड बना है तो वहीं सितंबर माह में भी सर्वाधिक कोयला आपूर्ति का कीर्तिमान एसईसीएल ने बनाया है। वर्ष 2019 सितंबर माह में 6.99, 2020 में 8.15, 2021 में 8.48, 2022 में 9.29 और इस साल सितंबर में 10.58 एमटी कोयला पावर संयत्रों को भेजी गई है।

Spread the word