December 24, 2024

समाज को एकता की ओर ले जाने पर दें ध्यान : राशिद मक्की

0 रहमते आलम कॉन्फ्रेंस में उमड़ा जन सैलाब
कोरबा।
सुन्नी मुस्लिम जमात द्वारा अजीमुश्शान जलसे का आयोजन टी.पी. नगर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में किया गया। जलसे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। जलसे की सदारत (अध्यक्षता) शहर काजी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ने की। जलसे में शहजादा-ए-सिमना हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती सैय्यद राशिद मक्की मिया किछौछा शरीफ (यूपी) से पहुंचे थे। उन्होंने नूरानी तकरीर (प्रवचन) पेश की।
उन्होंने कहा कि समाज को एक होने की जरूरत है। एकता बनाने की बात कही। अवाम से हक पर चलने की अपील की। साथ ही फितना (फूट) डालने वालों से दूर रहने की गुजारिश की। जलसा में शायरे इस्लाम रईस अनीस शाबरी (यूपी) बिजनौर से पहुंचे थे। उन्होंने अपना कलाम पेश किया। कानपुर से जैनुल आबेदीन व कलकत्ता से जीसान मथुरावी ने अपना कलाम पेश किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुन्नी मुस्लिम जमात के हाजी अखलाक खान असरफी ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रहमते आलम कॉन्फ्रेंस का यह प्रोग्राम ऐतिहासिक रहा। भारी संख्या लोगों की उपस्थित दर्ज हुई। आने वाले समय में और भी प्रोग्राम सुन्नी मुस्लिम जमात की ओर से शहर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी इस्माइल ईशा व जुम्मन खान रिज्वी, सैय्यद अशफाक अली, इशहाक रिज्वी, हकीम खान, आजिम कुरैशी, साकिर अंसारी, मुस्लिम अंसारी, आरिफ खान (एल्डरमैन) मुन्नाभाई, सरवर हुसैन खान, असरफ अली, मंसूर शेख, अनवर रजा, आरिफ खान (बंटी), अनवर खान, वसीम अकरम, अकरम खान, दानिश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Spread the word