March 18, 2025

80 से 85 हजार रुपये के बीच मिल सकता है कोलकर्मियों को बोनस

0 आठ अक्टूबर को दिल्ली में होगा कोलकर्मियों के बोनस पर फैसला
कोरबा।
कोलकर्मियों के बीच बोनस को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। इधर कोल इंडिया प्रबंधन ने कोलकर्मियों के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) पर निर्णय के लिए आठ अक्टूबर को नयी दिल्ली में की तिथि तय की है। इसके लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। वर्ष 2022 में 76,500 रुपये बोनस मिला था।
बीते वर्षों के भुगतान के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल 80 से 85 हजार रुपये के बीच बोनस मिल सकता है। वहीं श्रमिक संगठन के नेता एक लाख व उससे अधिक बोनस दिलाने की बात कर रहे है। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होंगे। इसके अलावा कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, डीएफ देवाशीष नंदा, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, एमसीएल डीपी केशव राव, सीसीएल डीपी एचएन मिश्रा, सीएमपीडीआई के डीटी शंकर नागाचारी, एनसीएल डीपी मनीष कुमार, इसीएल के डीपी आहूति स्वाइन, बीसीसीएल डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, एसइसीएल के डीपी देवाशीष आचार्या समेत श्रमिक संगठनों की ओर से बीएमएस के सुधीर एच घुरडे व एमएच अंसारी, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व शिवकांत पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार व सीटू के डीडी रामानंदन शामिल होंगे।

Spread the word