December 24, 2024

उज्ज्वला योजना में अब 300 रुपये की सब्सिडी

कोरबा। केंद्र सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की है। सब्सिडी के साथ यह सिलेंडर पहले 774 रुपये में मिल रहा था, अब 674 रुपये में मिलेगा। इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की थी। ये कटौती सभी के लिए की गई थी। इस कटौती के बाद कोरबा में सिलेंडर की कीमत 1192 रुपये से घटकर 992 रुपये हो गई थी। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है। अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगस्त में कैबिनेट ने योजना के तहत 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ने की मंजूरी दी थी।

Spread the word