December 24, 2024

अब कनबेरी-कुसमुंडा मार्ग के जाम ने किया परेशान

0 भारी वाहन चालकों की मनमानी, जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे
कोरबा।
कुसमुंडा-कोरबा मार्ग पर जाम से अब राहत मिल चुकी है, मगर ग्राम कनबेरी से कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। कुसमुंडा से कनकी की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यहां सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब ढंग से वाहनों के आवागमन एवं ट्रकों, हाइवा, ट्रेलर को खड़ा कर देने के कारण अक्सर स्कूली बच्चे फंस रहे हैं। स्कूल की बस बीच में फंस जाने के कारण न आगे बढ़ पाती है और न वापस पीछे लौटना संभव होता है।
गुरूवार सुबह भी यही हालात निर्मित हुआ। ऐसे में जब तक जाम को दूर कराया जाता है, काफी देर हो चुकी होती है और स्कूल बस से आना-जाना करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल और घर पहुंचने में विलंब हो ही जाता है। कोयला परिवहन सहित अन्य परिवहन वाहनों के कारण उत्पन्न होती विकट स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपसी समन्वय का अभाव हर दिन देखा जा रहा है। यातायात विभाग के जवान भले ही व्यवस्था बनाने में नजर आ जाते हैं, लेकिन परिवहन विभाग और उसका उड़नदस्ता दल कभी कभार अचानक यहां उपस्थित होकर जुर्माना वसूली करके लौट जाता है। परिवहन विभाग का शायद ऐसा मानना है कि जुर्माना वसूली करने से सड़क पर जाम नहीं लगेगा और इस तरह से वह अपनी सक्रियता भी जाहिर करता रहेगा, लेकिन उसकी इस तरह की कोशिश से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और लगातार जाम जारी है। भारी वाहन के मालिक ट्रांसपोर्टर भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे और न ही वाहनों के चालक इसके प्रति गंभीरता दिखा रहे हैं। अधिकांश वाहनों में तो अब हेल्पर भी नहीं रखे जा रहे, अकेले चालक ही वाहन चला रहे हैं जिसके कारण भी समस्या होती रहती है।

Spread the word