बैठकों का दौर जारी, जनता से सीधा संवाद
कोरबा। कोरबा शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है और घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत बैठक कर के वार्डों में जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। जहां जनता से रूबरू कांग्रेस नेता हो रहे हैं वहीं पार्टी के लिये जन समर्थन जुटाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बैठक लेकर कांग्रेस की रीति नीति से लोगों को अवगत कराया।
रामपुर में आयोजित बैठक में सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि झुग्गीवासियों को स्थायी पट्टा प्रदान किया जा रहा है। इसके लिये शहर विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया अथक प्रयास है। पिछले पंद्रह वर्ष से विधायक रहने के दौरान उन्होंने गरीबों की समस्या को नजदीक से जाना और उसके हल के लिये प्रयासरत रहे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्थायी पट्टा प्रदान किया जा रहा है और पुराने पट्टों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का ध्यान रखती है। सहायक प्रभारी गजानंद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ग और समाज के लिये राजस्व मंत्री ने कार्य किया है और शहर विकास को समुचित रूप से व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है विकास कार्य साफ दिख रहा है। वार्ड पार्षद पालू राम साहू ने वार्डवासियों से अपील की कि जिस तरह मुझे आप लोगों का सहयोग मिल रहा है उसी तरह कांग्रेस को भी सहयोग पूरा प्रदान किया जाये एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये सभी लोग खुलकर सहयोग करें। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।