March 18, 2025

छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति ने राजस्व मंत्री जयसिंह का किया अभिनंदन

कोरबा। छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों ने सोमवार को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से उनके बंगले में सौजन्य भेंट कर अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान ने मंत्री को छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश वरिष्ठ संरक्षक इंजी. हरिश्चंद्र निषाद, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, प्रदेश संगठन सचिव रामाधार पटेल, प्रदेश प्रचार सचिव आरके पांडे, सुरेश कुमार द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, प्रभात भगत, महिला प्रकोष्ठ के प्रीति चौहान, त्रिवेणी, टीनकी महंत, चंद्रिका आदि उपस्थित थे।

Spread the word