December 24, 2024

पत्रकार राजेश कुमार को पितृ शोक

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य व पत्रकार राजेश कुमार के पिता मदन मोहन उम्र 66 वर्ष का सोमवार की सुबह निधन हो गया। मानिकपुर निवासी स्व. मदन मोहन सेवानिवृत एसईसीएल कर्मी थे। वे कुछ पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वहां से परिजन उनके पाथिर्व देह को लेकर गृह ग्राम बसंतपुर जिला सिवान बिहार रवाना हो गए। मंगलवार 10 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे राजेश कुमार समेत मिथलेश कुमार, सैलेश एवं अखिलेश (गब्बर) के पिता थे।

Spread the word