December 26, 2024

वार्ड क्रमांक 25 में हुआ सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

कोरबा। प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने बीते 9 अक्टूबर को मुड़ापार हैलीपेड के पास विधायक मद की राशि 25 लाख रुपये की लागत से से बनने वाले कबीर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी समाजों के लिए भवन निर्माण की योजना बनायी गयी है। इसी के तहत भूमि प्रदान कर सामाजिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इससे समाज के लोगों को अपने सामाजिक कार्यों के लिए अनावश्यक खर्च की राशि से मुक्ति मिलेगी और उनका खुद का भवन होने के किसी दूसरे पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
महंत समाज के लोग लंबे समय से सामाजिक भवन बनाने की मांग कर रहे थे। विधायक जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से उनकी मांग पूरी हुई है। सामाजिक भवन वार्ड क्रमांक 25 कुआंभट्ठा हेलीपैड के पास बनाया जाना है। मानिकपुर पनिका समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या विनोद महंत ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने लंबे समय से प्रयास किये जा रहे मांग को लेकर विधायक जयसिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया। विधायक जयसिंह अग्रवाल का स्वागत वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिह पप्पी एवं पार्षद सुरती कुलदीप ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम में सचिव सीमा महंत, अमरूदास महंत, गणेश दास महंत, गीता महंत, लक्ष्मी महंत, आरती दास महंत, गणेश कुलदीप, समय दास, सुखीदास महंत, मनहरण दास, मंथीर दास, अमृत बाई, आरती बाई, माधुरी ध्रुव, चित महंत, सुमन महंत, ललीता महंत, पुष्पा महंत, टिंकी महंत, चेतन दास महंत, रामायण दास, बसंत दीवान, पष्पु दास, गिरीवर दास महंत, प्रताप दास, संतोष दास दीवान, सुनील दास, जगजीवन दास आदि उपस्थित थे।

Spread the word