December 25, 2024

भव्य पंडाल में स्थापित होगी माता रानी की प्रतिमा

0 पुराना बस स्टैंड में सजकर तैयार हो रहा पूजा पंडाल
कोरबा।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैण्ड कोरबा के द्वारा मां दुर्गा की आराधना के विशेष पर्व नवरात्र की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुराना बस स्टैण्ड परिसर स्थित मंच पर पंडाल निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें कोलकाता के 2 दर्जन से अधिक कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। बीते वर्ष यहां समिति द्वारा निर्मित कराया गया परी लोक नगरजनों को काफी भाया और इसकी प्रशंसा भी हुई।
समिति के सचिव प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भव्य और विशालकाय पंडाल निर्मित कराया जा रहा है जो अपने आप में अब तक का ऐतिहासिक पंडाल होगा। मंच पर ही माता की मूर्ति का निर्माण कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि पुराना बस स्टैण्ड में वर्ष 1965 से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ और इस वर्ष आयोजन का 58वां वर्ष होगा। पंडाल में षष्ठी तिथि 19 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ मूर्ति की पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी। परंपरागत वाद्य यंत्र ढाकी की धुन पर माता की सुबह-शाम विशेष पूजा व आरती होगी। इसके लिए कोलकाता से ही पुजारी विशेष रूप से बुलाये जाते हैं। यहां का भोग काफी प्रसिद्ध है जिसे प्राप्त करने के लिए नगरजन उमड़ते हैं। 21-22 व 23 अक्टूबर को भोग प्रसाद का वितरण समिति द्वारा किया जाएगा। 24 अक्टूबर को बस स्टैण्ड परिसर में ही भव्य आतिशबाजी के साथ रावण का दहन कर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। संपूर्ण आयोजन की तैयारी अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के मार्गदर्शन व सदस्य सुरेन्द्र लाम्बा, सत्येन्द्र वासन, राकेश अग्रवाल, राजेन्द्र मेहता, गजेन्द्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजा राव, अंजू साहू, रीतेश अग्रवाल, रोशन जायवाल, तिलक अरोरा, संतोष पाल, नीतेश साहू, रीतेश राय व अन्य सहयोगियों की देखरेख में हो रही है।

Spread the word