December 25, 2024

मोतीसागरपारा के सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

0 प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने भाजपा का गमछा के साथ किया स्वागत
कोरबा।
पूर्व महापौर व भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कोरबा भाजपा चुनाव कार्यालय में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर तथा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन की सरल सहज और सौम्य व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर कोरबा के मोतीसागरपारा क्षेत्र में मंगल चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।

भाजपा प्रवेश करने वालों का लखनलाल देवांगन ने भाजपा का गमछा के साथ स्वागत किया। भाजपा प्रवेश करने वालों में कौशल साहू, ओमप्रकाश पांडेय, विजय सिंह, रितेश यादव, अविनाश बंजारे, मिश्रा भांचा, दीपक यादव, गोपाल, महेश श्रीवास, कन्हैया थवाईत, धीरज मिश्रा, तुलसी केंवट, अमर मेहरा, ओम प्रकाश के साथ पप्पी साहू, इंदिरा देवी, लता साहू, राधिका यादव, चंदा देवी, टेटेर बाई, जानकी, सोनम, राधा, धनकुंवर, सोनती, लक्ष्मी बरेठ सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Spread the word