November 8, 2024

कोयला कर्मियों को 11वां वेतन समझौता के तहत होगा भुगतान, वेतन में नहीं होगी कटौती

कोरबा। कोयला वेतन समझौता 11 को लेकर उपजे विवाद पर जबलपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर स्टे लगा दिया। इस आदेश से कोयला कर्मियों को फौरी राहत मिली है। अगली सुनवाई 17 अक्तूबर को होगी। एपेक्स बैठक में ट्रेड यूनियनों ने 12 अक्टूबर से घोषित तीन दिनी हड़ताल इधर, स्टे संबंधी आदेश जारी होते ही स्थगित कर दी है। इसके साथ ही वेतन कोल इंडिया ने निर्देश दिया है कि नए समझौता-11 को लेकर बने तनावपूर्ण समझौते के तह 10 अक्टूबर को सितंबर माहौल पर विराम लग गया है। बैठक माह का वेतन भुगतान किया जाए। बता के बाद कोल इंडिया प्रबंधन एवं ट्रेड दें कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने यूनियन नेताओं की कोयला सचिव कोयला अधिकारियों की अर्जी पर वेतन अमृतलाल मीणा के साथ बैठक भी समझौता-11 को खारिज कर दिया था। बैठक में डीपीई गाइडलाइन को लेकर दिल्ली में ही सोमवार को चर्चा हुई।

Spread the word