December 24, 2024

प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल, भाजपा को दें समर्थन, बनाएंगे प्रदूषण मुक्त शहर : लखनलाल

0 भाजपा प्रत्याशी ने किया इमलीडुग्गु और धनुवार पारा में जनसंपर्क
कोरबा।
भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कोरबा के इमलीडुग्गू बस्ती और धनुवार पारा में जनता से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कोरबा में प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। चारों ओर धूल के गुबार और राखड़ से कोरबा पट चुकी है। कांग्रेस के विधायक व महापौर को कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं। सड़कों में उड़ रही धूल से लोग परेशान हैं। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। प्रदूषण की मार से लोग बीमार हो रहे हैं। चुनाव के पहले लोक लुभावने प्रलोभन देकर सत्ता पर काबिज हो गए, लेकिन कोरबा को अच्छी सेवा देने में पूरी तरह असफल है।

लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा की जनता भाजपा को भरपूर जन आशीर्वाद दे, जिससे धुल राखड़ और प्रदूषण से मुक्ति मिले और अच्छा जीवन व्यतीत हो। जनसंपर्क में कोरबा भाजपा मंडल के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके साथ-साथ चल रहे हैं।

Spread the word