भूमिहीनों को प्रदान किया गया भूमि का हक
कोरबा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को भूमि दिलाने का राज्य सरकार का एक अधिनियम बनाया गया जिसके तहत 19 नवंबर 2018 के पहले से काबिज काब्जा धारकों को भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किया जा रहा हैं। उपरोक्त विचार दर्री जोन प्रभारी संतोष राठौर ने वार्ड क्रमांक 47 के ग्राम डुमरमुड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि शहरी गरीब परिवारों के लिए मोर जमीन, मोर मकान के तहत आवास निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया गया। मोर जमीन, मोर चिन्हारी के अंतर्गत आवास ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में राजस्व मंत्री जससिंह अग्रवाल की अहम भूमिका रही है। कोरबा जिले में भी इस योजना का लाभ मिला है और आने वाले समय में भी मिलेगा। सहप्रभारी बंटी शर्मा ने लोगों से कहा कि जिस तरह कांग्रेस सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है और जनहित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के लिए कार्य किया जा रहा है, अब समय आ गया है कि आप लोग भी कांग्रेस का समर्थन करते हुए प्रदेश में फिर सरकार बनाएं ताकि राज्य व जिले का समूचित विकास किया जा सके। बैठक में बडी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी।