November 23, 2024

गरीबो को नि:शुल्क दिया जा रहा चावल : सोनी

कोरबा। बालको जोन प्रभारी श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार के तहत प्रति माह गरीब परिवार को 35 किलो चावल नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। सामान्य राशन कार्डधारियों को न्यूनतम शुल्क में 35 किलो चावल प्रदान किया जाता है। राज्य शासन की सोच है कि प्रदेश में कोई भी आदमी भूखा न रहे सबको अनाज आसानी से उपलब्ध हो सके।
वार्ड क्रमांक 33 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की बैठक लेकर कांग्रेस की रीति-नीति और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरबा शहर का व्यवस्थित तरीके से विकास किया जा रहा है। सोनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस सभी वर्गों को ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अग्रसर रहती है। बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा किया।

Spread the word