December 24, 2024

प्राप्त किए गए प्रशिक्षण से स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं

0 जन शिक्षण संस्थान कोरबा में कौशल दीक्षांत समारोह
कोरबा।
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा ने जन शिक्षण संस्थान घंटाघर परिसर में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कौशल से मिला सम्मान-थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जेएसएस के निदेशक ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो कौशल यहां प्रशिक्षण के दौरान सीखा है, उसका उपयोग कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं। उनके कौशल उन्नयन की सार्थकता तभी है जब यह स्वयं के उत्थान व दूसरों को कुछ सिखाने के काम आए। आपके द्वारा सीखा गया हुनर दूसरों को भी सिखाकर उनके लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रमाण पत्र प्राप्त समस्त हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जेएसएस के सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान और हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word