November 7, 2024

गोकुल धाम कटघोरा में गरबा और डांडिया का दिया गया स्पेशल प्रशिक्षण

कोरबा। नवरात्र पर्व करीब आते ही गली मोहल्लों में डांडिया स्टिक की खनक सुनाई देने लगी है। डांस क्लासेज से लेकर क्लब्स तक सभी में डांडिया और गरबा का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। कटघोरा नगर के गोकुल धाम में गरबा का स्पेशल वर्कशाप (प्रशिक्षण) चल रहा है, जो गुरुवार को समाप्त हुआ। नवरात्र में 21, 22, 23 अक्टूबर को गरबा नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रशिक्षण जिले के डांस एंड इवेंट्स के कोरियोग्राफर विनोद डे दे रहे हैं।
कटघोरा नगर में केटीजी क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता है। गोकुल धाम में युवक व युवतियां घंटों गरबा का प्रशिक्षण ले रही हैं। इसके साथ ही शरीर को संतुलित और बीमारी रहित रखने के लिए विशेष डाइट प्लान भी फॉलो कर रही हैं। चूंकि जिले में नवरात्र के समय पर गरबा की कई प्रतियोगिताएं आयोजित होती है, इसलिए स्वयं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अव्वल लाने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। 21 से 23 अक्टूबर तक गोकुल धाम में केटीजी क्लब द्वारा द गरबा नाइट्स का आयोजन की तैयारियां की जा रही है। गरबा नाइट्स गुजराती थीम तथा माता रानी के भक्ति गीतों पर रहेगा। 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी फिल्मी ले शुरू होगे मया के कहानी की स्टार एल्सा घोष लाइव डांडिया में शामिल होकर अपनी प्रस्तुति देंगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार मन कुरैशी भी 23 अक्टूबर को गरबा नाइट्स में प्रस्तुति देंगे। केटीजी क्लब की आयोजित प्रेसवार्ता में समिति से लक्ष्मी गर्ग, सुनीता गर्ग, विनय सिंह, शोभा सिंह, प्रशांत अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, दविंदर संधू, दर्शन संधू, विनोद डे, शैलेंद्र कोरियोग्राफर, लक्की गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, कसक दुहलानी, संतोष दुहलानी, पंकज दुहलानी, पंखुड़ी दुहलानी, गणेश अग्रवाल, सुकन्या अग्रवाल, अशोक रजक, हीना रजक, हनी अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, नारायण अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word