December 24, 2024

फूलसिंह राठिया की छवि धूमिल करने की मंशा

0 समाज के लेटर पैड में लगाए आरोप, अध्यक्ष ने कहा- लेटर पैड फर्जी
कोरबा।
फूलसिंह राठिया की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर भारतीय चन्द्रवंशीय कंवर राठिया समाज उत्थान समिति का कहना है कि फर्जी लेटर पैड वायरल कर इस तरह का कृत्य किया गया है।
इस संबंध में अखिल भारतीय चंद्रवंशीय राठिया कंवर समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष का कहना है कि 13 अक्टूबर को समाज के फर्जी लेटर पैड से दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के दावेदार फूलसिंह राठिया पर क्षेत्र में संचालित अनैतिक एवं अवैधानिक गतिविधि में संलिप्तता, युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली, आदिवासियों के जमीनों की दलाली, स्थानीय स्तर पर जुआ-सट्टा संचालन में मदद पर बयान जारी किया गया है, जो कि निराधार एवं बेबुनियाद है। राठिया समाज के द्वारा समाज के लैटर पेड से किसी के पक्ष या विपक्ष में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। दुर्गा का कहना है कि राठिया समाज एक है। विपक्ष के द्वारा समाज को बांटने का प्रयास एवं राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से इस प्रकार का द्वेषपूर्वक षड्यंत्र रचा जा रहा है। फूलसिंह राठिया की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। फर्जी पत्र में हस्ताक्षर भी फर्जी प्रतीत हो रहा है। उनका कहना है कि राठिया समाज के फर्जी लेटर पैड से जो बयान जारी किया गया है वह उस पत्र में लिखे सभी बातों का खंडन करते हैं। इस कृत्य से वे और पूरा राठिया समाज आहत है। जो भी व्यक्ति इस कृत्य में संलग्न है उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा मानहानि का दावा किया जायेगा।

Spread the word