March 24, 2025

अनुविभागीय अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने से निर्वाचन से जुड़े आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं होने पर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत/ यांत्रिकी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह नोडल अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यों में व्यवधान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों को अपना जवाब 24 घंटे के भीतर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Spread the word