December 24, 2024

तीन एनसीसी कैडेट्स आईजीसी कैंप में करेंगे कोरबा का प्रतिनिधित्व

कोरबा। जिले के तीन एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए उससे पहले की जरूरी प्रक्रिया के तहत आईजीसी कैंप में दम दिखाने का अवसर प्राप्त किया है। कोरबा के इन एनसीसी छात्रों में कमला नेहरू महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर पी ब्रह्मतेजा, ईवीपीजी कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर मनीष यादव व एलसीपीएल संदीप मानिकपुरी शामिल हैं। तीनों ही महाविद्यालयीन छात्र मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाले आईजीसी कैंप में प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आगामी गणतंत्र दिवस पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए एनसीसी के अंतर्गत आरडीसी यानी गणतंत्र दिवस शिविर की चयन प्रक्रिया इस समय लाखोली रायपुर में आयोजित की गई थी। इसमें आईजीसी के लिए कोरबा के केएन कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर पी ब्रम्हतेजा, शासकीय ईविपीजी कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर मनीष यादव व एलसीपीएल संदीप मानिकपुरी का चयन हुआ है। आरडीसी एक ऐसा कैंप है, जिसमें एक कैडेट को कई कठिनाई को पार करने के पश्चात गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिलता है। दोनों महाविद्यालयों और वन सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा के लिए यह गर्व का विषय है, जो इन कैडेट्स को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली आईजीसी कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए चुना गया है। ईवीपीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना खरे ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों में एकता और अनुशासन की सीख मिलती है, जो देश के लिए कल के कुशल व योग्य युवाओं के निर्माण में सहभागी होता है।

Spread the word