December 24, 2024

ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मी को ट्रेलर ने लिया चपेट में, मौत

कोरबा। जिले लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे हैं, जिसमें लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा चौक में ड्यूटी से लौट रहे एक एसईसीएल कर्मी को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। वाहन के नीचे दबकर कुचल जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है।
मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह हरदीबाजार निवासी एसईसीएल कर्मी जयपाल सिंह है जो गेवरा प्रोजेक्ट में पदस्थ था। हादसे को ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ई 6971 के चालक ने अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों में हादसे के बाद आक्रोश देखने को मिला। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में भारी वाहनों के लापरवाही पूर्वक परिचालन के कारण दुर्घटना घटित हो रही है।
0 सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
उधर बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम सरईपाली निवासी एक घायल अधेड़ की जामबहार के पास हुए सड़क हादसे में कल देर शाम उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सरईपाली थाना बालको नगर निवासी प्रभु सिंह कंवर (50) पिता सूर्यभुवन सिंह कंवर कल देर शाम बाइक में अपने काम से जामबहार गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे की प्रभु सिंह कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बालको नगर थाने का स्टाफ डायल 112 वाहन लेकर घटना स्थल पहुंचा, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उपरोक्त अज्ञात दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश एक ओर जहां बालको पुलिस द्वारा जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस के अधिकारियों के निर्देशन में अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवाने के साथ ही मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रियाएं शुरू कर दी।

Spread the word