December 24, 2024

स्कूल के पास शराबी सक्रिय, पहुंचा रहे नुकसान

कोरबा। बोईदा हाईस्कूल के पास शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है और शराब पीकर बोतल स्कूल में ही तोड़ देते हैं। शराब पीने वाले कहीं बाहर के नहीं बल्कि आसपास के ही होते हैं, जो शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहे हैं। शराबियों के द्वारा तोड़े गए बोतल के टुकड़ों के कारण हमेशा स्कूली बच्चों के जख्मी होने का डर बना रहता है। स्कूल में लगे पंखे को भी तोड़ दिया गया है। शराबियों पर कार्रवाई नहीं होने से आए दिन स्कूल में नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सुबह-सुबह बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग इस मैदान में खेलने एवं टहलने आते हैं। उन्हें भी टूटे बोतल के छोटे-छोटे टुकड़ों का पैर में चुभने का डर रहता है। पुलिस प्रशासन को भी इस समस्या से सरपंच ग्राम पंचायत ने अवगत कराया है।

Spread the word