November 23, 2024

दिवाली से पहले ठेका कर्मियों को मिली सौगात

कोरबा। कोल इंडिया की अनुषांगिक कपंनियों में नियोजित ठेका श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर संयुक्त समिति द्वारा की गई सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। सोमवार को सीआईएल प्रबंधन ने इस आशय का आदेश जारी किया। सीआईएल के निदेशक मंडल ने 25 सितंबर को आयोजित अपनी 458वीं बैठक में ठेकेदारों के श्रमिकों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा में संशोधन के लिए एनसीडब्ल्यूए-11 के खंड 13.7.0 के अनुसार गठित संयुक्त समिति की 9 अगस्त 2023 की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। सीआईएल ने ठेका श्रमिकों का बढ़ा हुआ वेतन 9 अगस्त 2023 से लागू किया है। अंडर ग्राउंड भत्ते सहित अन्य नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। श्रमिकों की श्रेणी एवं संशोधित वेतन (प्रतिदिन) के हिसाब से तय किया गया है। जिसके अनुसार अकुशल 1176, अर्ध-कुशल, अकुशल पर्यवेक्षक 1206, कुशल 1236 और अत्यधिक कुशल को 1266 रुपये की सहमति दी गई है।

Spread the word