March 18, 2025

कांग्रेस के 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी: पाली तनाखार से मोहित केरकेट्टा का टिकट कटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों को टिकट मिला है। इसमें भिलाई नगर से देवेंद्र यादव, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, कटघोरा से पुरषोत्तम कवंर, रामपुर से फूल सिंह राठिया और पाली तनाखार से दुलेश्वरी सिदार का नाम शामिल है। धरसींवा व पाली तनाखार से वर्तमान विधायक अनीता शर्मा व मोहित राम केरकेट्टा का टिकट कट गया है।
इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी। जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए। बाकी सूची देखे-

Spread the word