चेंकिग के दौरान कटघोरा पुलिस ने किया दो लाख कैश बरामद
कोरबा। प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जांच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस को वाहन चेंकिग के दौरान 2 लाख नकद मिला।
पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला ने अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु दिशानिर्देश व मार्गदर्शन दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व में टोल प्लाजा मदनपुर रजकम्मा के सामने वाहन चेंकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान दिलीप अग्रवाल पिता राम विलास अग्रवाल (54) साकिन वार्ड क्रमांक 7 अंबिकापुर रोड कटघोरा को मोटर साइकिल सीजी 12 बीडी 0549 के थैला में नकदी रकम 200000 (दो लाख रुपये) को परिवहन करते पकड़ा गया। जब्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त रकम को 102 जाफौ के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।