December 25, 2024

तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा। एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशॉप में अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई, जिसका समापन 20 अक्टूबर को होगा। कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा वर्ष भर में कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं और इसके माध्यम से अपने कर्मचारियों के अलावा जन सामान्य को प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाता है। अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता इसी का हिस्सा है, जिसकी मेजबानी का अवसर कोरबा क्षेत्र को दिया गया है। प्रतियोगिता में हमेशा 17 टीमें हिस्सा लेती है। इस बार 15 टीमों ने ही भागीदारी की है। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों ने संक्षिप्त में अपनी बात रखी और कहा कि शतरंज का खेल दिखने में सामान्य लगता है, लेकिन सतर्कता और बौद्धिक चातुर्य इसके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। बहुत कम समय में किस तरीके से अपनी चाल चली जानी है और मोहरों को आगे बढ़ाना है यह प्रतिभागी के मस्तिष्क के सक्रिय होने पर निर्भर करता है। ऐसा होने पर ही शतरंज खेल में प्रतिभागियों की हार होती है और जीत के भी वे हिस्सेदार बनते हैं। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंटर कंपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन आने वाले समय में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

Spread the word