December 23, 2024

रेणु जी पिल्ले स्वास्थ्य विभाग की नई ACS, निहारिका बारिक जा रही हैं जर्मनी

रायपुर : स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक छुट्टी पर जर्मनी जा रही हैं. वह 2 साल की चाइल्ड केयर लीव पर रहेंगी. उनके स्थान पर रेणु जी पिल्ले को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले रेणु पिल्ले अभी तक ACS चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के DG का एडिश्नल चार्ज संभाल रही थीं. अब वह स्वास्थ्य विभाग ACS का पद भी संभालेंगी.

Spread the word