December 24, 2024

बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता संपन्न


हरदीबाजार। मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बुगी-बुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के सदस्यों ने प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 2100 रुपये, पंचम पुरस्कार 2100 रुपये के अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे 2100, 1100 एवं 500 रुपये प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, पंकज धु्रवा, दुर्गेश डिक्सेना, राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर, बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर, नरेंद्र आहिर, डाक्टर गणेश प्रभुवा, यक्ष आदित्य, रमेश लल्लू राठौर, रामलाल प्रजापति, विकास कंवर, बबला मरकाम, राहुल कश्यप, देवेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, राजू राठौर, कलेश्वर पंडा, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति, विमलेश जायसवाल, चंदराम यादव, रतन रजक, आचार्य हीरालाल पाण्डेय, यजमान ललित डिक्सेना, गोपाल गुप्ता, जयप्रकाश राठौर आदि सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word