March 18, 2025

मजिस्ट्रेट संघपुष्पा ने पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी का किया दर्शन

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
नवरात्र पर्व पर मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तीसरे दिन शनिवार को कोरबा मजिस्ट्रेट संघपुष्पा भतपहरी अपनी मां व बहन के साथ मां मड़वारानी पहुंचकर मत्था टेका एवं दर्शन कर आरती की। उन्होंने अपने प्रज्ज्वलित मनोकामना ज्योति कलश का दर्शन किया। इस अवसर पर मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा की ओर से मजिस्ट्रेट भतपहरी को माताजी की चुनरी भेंट की गई।

Spread the word